बादशाहो के सेट से विदेशी कलाकारों को बाहर किया गया

Badsaho

मुंबई,। अजय देवगन और इमरान हाश्मी के साथ निर्देशक मिलन लथूरिया की फिल्म बादशाहो की जोधपुर में चल रही शूटिंग के दौरान उस वक्त व्यावधान पड़ गया, जब जिला प्रशासन ने शूटिंग में हिस्सा ले रहे पांच विदेशी कलाकारों को फौरन शहर छोड़ने के आदेश दिए। इस कार्रवाई का कारण ये बताया गया कि इन विदेशी कलाकारों के पास इस शहर में रहने के लिए जरूरी कागजात नहीं थे।
पाकिस्तान की सीमा से लगा होने के कारण इस शहर में आने वाले विदेशी कलाकारों को प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। जैसे ही अधिकारियों को इसकी भनक लगी, तो अधिकारियों ने सेट पर आकर उनको शहर छोड़ने के लिए कहा। कार्रवाई पर अमल करते हुए फौरन उन विदेशी कलाकारों का पैकअप कर दिया गया। प्रशासन ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि इसमें फिल्म की यूनिट की कोई गलती नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। टी सीरीज द्वारा बनाई जा रही इस एक्शन पैक फिल्म में ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रुज हीरोइन हैं। फिल्म इस साल सितम्बर में रिलीज होनी है।