देहरादून में की हयात रीजेंसी की ओपनिंग

Opening of Hyatt Regency in Dehradun
ह्यात रीजेन्सी की ओपनिंग के मौके पर होटल मालिक व अन्य।

Opening of Hyatt Regency in Dehradun

सुदंर पहाड़ियों से घिरी जगह पर बना है 263 कमरों का यह होटल

देहरादून। Opening of Hyatt Regency in Dehradun हयात होटल कॉर्पाेरेशन ने शुक्रवार को ह्यात रीजेन्सी देहरादून की ओपनिंग की घोषणा की । 263 कमरों वाला यह होटल उत्तराखण्ड में हयात का पहला होटल है जो देश में ब्राण्ड की मौजूदगी को और सशक्त बनाएगा।

हयात रीजेन्सी ब्राण्ड के तहत उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए होटल का डिज़ाइन तैयार किया गया है, जो छुट्टी मनाने वाले पर्यटकों और कारोबार के सिलसिले में आने वाले आगंतुकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

तकरीबन 4.25 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हयात रीजेन्सी देहरादून भारत के लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य, मसूरी की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है। देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक गर्मियों में गर्मी से निज़ात पाने और सर्दियों में पहाड़ों की ठंडक का लुत्फ़ उठाने के लिए यहां आते हैं।

मालसी जंगलों और हिमालय की पहाड़ियों से घिरा यह होटल हवाई एवं रेल सेवाओं के माध्यम से देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है। आस-पास के लोकेशन्स के साथ अच्छी कनेक्टिविटी होने के कारण यह जश्न मनाने के लिए उपयुक्त स्थान है।

उत्तराखण्ड में हयात का पहला होटल है

साथ ही उन यात्रियों के लिए भी बेहतरीन प्रॉपर्टी है जो प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों के बीच छुट्टी का आनंद उठाना चाहते हैं और रिलेक्स करना चाहते हैं। ‘‘हमें खुशी है कि हम ह्यात के सदस्यों और मेहमानों का स्वागत हयात रीजेन्सी देहरादून में करने जा रहे हैं, जो उत्तराखण्ड में हयात का पहला होटल है।’’

संजय शर्मा, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं कंट्री हैड, हयात ने कहा। ‘‘हयात रीजेन्सी देहरादून न सिर्फ इस क्षेत्र के लिए बल्कि अन्य गंतव्यों के लिए भी पहला ह्यात होटल है, जहां हमारे मेहमान यात्रा करते हैं और ह्यात की सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटेलिटी का अनुभव पाना चाहते हैं।’’

होटल की ओपनिंग पर बात करते हुए हरकरण सिंह, जनरल मैनेजर- हयात रीजेन्सी देहरादून ने कहा, ‘‘हयात रीजेन्सी देहरादून यात्रियों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो प्रकति के खूबसूरत नज़ारों के बीच अपने मेहमानों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। इस होटल में मेहमान जश्न मना सकते हैं, छुट्टी का आनंद ले सकते हैं और आराम से रिलेक्स कर सकते हैं।’’

जरा इसे भी पढ़े

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा : डॉ. धन सिंह रावत
परिसंपत्तियों के बंटवारे में सकारात्मक प्रगति हुई : अग्रवाल
मुख्यमंत्री ने किया भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप-1064 का शुभारम्भ