सावधान! अब खुले में शौच करने पर लगेगा आर्थिक दंड

लालकुआं। नगर पंचायत के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आयोजित संगोष्ठी में नगर पंचायत के सभासदों, कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों की आयोजित बैठक में आईईसी विशेषज्ञ कमल भट्ट और अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें सरकार द्वारा लागू किए गए कूड़ा प्रबंधन को लेकर नए नियमों के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई। नगर पंचायत के सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आईईसी विशेषज्ञ कमल भट्ट ने कहा कि खुले में शौच करने वालों और खुले में कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध पांच जून 2017 से आर्थिक दंड और वसूली की कार्रवाई की जानी है। उन्होंने कहा कि जो भी इस प्रकार की हरकत करते पकड़ा जाएगा।

उसके खिलाफ  सरकार द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो निकाय खुले में शौच से मुक्त पाई जाएगी, उसको 10 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल ने गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखते हुए गीले कूड़े से कंपोस्टिंग हेतु खाद गड्ढों में भेजने और सूखे कूड़े को रिसाइक्लिंग के लिए भेजने के नियम 2016 के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया। साथ ही सभी को स्वच्छ भारत मिशन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उर्वादत्त जोशी, धर्मानंद शर्मा, दीवान सिंह बर्गली, दीपचंद्र लोहनी, गोपाल खत्री, मनोज बर्गली, ठाकुर सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, सरिता देवी सहित भारी संख्या में कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद थे।