सलमान अजीबो गरीब बीमारी से पीड़ित

salman khan

मुंबई। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता सलमान खान एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिससे व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता है।
अभिनेता सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के महंगे और सबसे सफल अभिनेताओं में होता है। 51 साल की उम्र में भी वह किसी युवा अभिनेता से अधिक फिट और अकर्षक नजर आते हैं, उनकी एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं लेकिन बॉलीवुड का यह सुंदर और सेहतमंद अभिनेता ‘‘टरीगमिनल न्यरोलजिया’’ नामक बीमारी से पीड़ित है यह चेहरा ‘तंत्रिका विकार’’ भी कहा जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : शाहरूख ने सलमान के बारे में कहा कुछ ऐसा कि आप भी हो जायेंगे shocked

इस बीमारी में व्यक्ति के चेहरे की नसों में बिजली सी करंट जैसा दर्द होता है, यह दर्द इतना तीव्र होता है कि मरीज ‘‘आत्महत्या’’ के बारे में सोचने लगता है। डाक्टरज के अनुसार यह दर्द चेहरे पर हल्का सा स्पर्श, शेव करने और ब्रश करने से उत्पन्न हो सकता है और कई बार तो यह दर्द बिना किसी कारण भी हो जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सलमान खान को किस अभिनेता ने ‘हीन भावना’ का एहसास कराया?

फिल्मों में हैंडसम और अकर्षक नजर आने वाले अभिनेता सलमान खान वास्तव में इस खतरनाक और हानिकारक रोग से पीड़ित हैं उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में पहली बार 2011 में बताते हुए कहा था कि वह पिछले कुछ समय से इस बीमारी से पीड़ित हैं और गंभीर दर्द झेल रहे हैं हालांकि अमेरिका में उनका इलाज चल रहा है।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान ने अपनी इस गर्लफ्रेंड के लिए आमीर से की सिफारिश
दबंग खान ने हाल ही में ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से दूसरी बार अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि लोग हमें टीवी पर किसी सुपर हीरों की तरह देखना पसंद करते हैं, और यह नहीं सोचते कि हम किस परेशानी से गुजर रहे हैं, काम के दौरान हमें अपनी शत-प्रतिशत किरदार अदा करना पड़ता है।
गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘‘टयूबलाईट’’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं फिल्म में उनके साथ सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू मुख्य किरदार में नजर आयेंगे, जबकि फिल्म-23 जून को सिनेमाघरों में लग जायेगी।