एनएसयूआई ने किया सीएम आवास कूच , पुलिस से तीखी नोकझोंक

NSUI March CM house
बेरोजगारी को लेकर सीएम आवास कूच करते एनएसयूआई कार्यकर्ता
NSUI March CM house

देहरादून। बेरोजगारी को अहम मुद्दा बनाते हुए मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच ( NSUI March CM house ) किया। उन्हें हाथीबड़कला चौकी के पास पुलिस ने बैरेकेंटिग लगाकर रोक लिया। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी है। मंगलवार सुबह से एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित राजीव भवन में एकत्रित होने शुरू हो गए थे।

कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी निखिल काम्बले की अगुवाई में विशाल जुलूस निकाला। शहर के कई हिस्सों से जुलूस के निकलने की वजह से जाम लग गया। जुलूस को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल हाथीबड़कला पर तैनात किया था।

पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच सीएम आवास कूच के दौरान तींखी नोक-झोंक भी हुई। प्रदर्शनकारी सीएम आवास कूच करने को लेकर अड़े रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनी।

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू की

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन को उग्र होते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये पानी की बौछारें मारकर कार्यकर्ताओं को तीतर-बीतर किया। इस दौरान सौरव ममंगाई, मोहन भंडारी, विजय बिष्ट, आदित्य बिष्ट, डिंपल शैली, कविता, संग्राम सिंह पुंडीर, सुमित्र भुल्लर आदि मौजूद थे।

इससे पूर्व कांग्रेस भवन मेआयोजित एक सभी में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगारों के साथ पूरी तरह से अन्याय कर रही है। सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसी कोई भी नीति तैयार नहीं की जिससे कि प्रदेश में रोजगार के संसाधन बढ़े।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रदेश सरकार अपने कृत्यां से अब भी बाज नहीं आयी तो एनएसयूआई आगे सड़कों पर उतरकर उग्र आन्दोलन करेगी।

जरा इसे भी पढ़ें :