मुंबई,। मुंबई महानगर पालिका के लिए होने जा रहे चुनाव में गुजरात में पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे के रूप में उभरे हार्दिक पटेल, शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि वह शिवसेना के पक्ष में गोरेगांव और बीरेन लिम्बच्या जाकर लोगों से वोट मांगेंगे। गुजरात के पाटीदार आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बांद्रा के मातोश्री में मंगलवार की दोपहर बैठक करने के लिए सोमवार की रात मुंबई पहुंच गए थे।
हार्दिक पटले ने कहा है कि वह महानगर पालिका के चुनाव में गोरेगांव एवं बीरेन लिम्बच्या से शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में अभियान चलाकर प्रचार करेंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पटेल ने कहा, मैं क्रांतिकारी भगत सिंह और बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा पर आगे बढ़ा हूं और मुझे वीर सावरकर की धरती पर आकर काफी खुशी हो रही है। पटेल शिवसेना की तरफ से मंगलवार की शाम आयोजित रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शिवसेना नेता और राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई भी शामिल होने वाले हैं, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि हार्दिक लिम्बच्या जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।