नपा के लिए स्टाफ की नियुक्ति जल्द

बैठक लेते जिलाधिकारी।

अल्मोड़ा । जिलाधिकारी सविन बंसल ने रानीखेत में चिलियानौला नगर पालिका परिषद् की बैठक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थानीय लोगो के साथ की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नगर पालिका परिषद् हेतु प्रत्येक वार्डवार प्रस्ताव प्राप्त कर लिये जायेंगे उसके बाद जनहित को ध्यान में रखकर उस पर निणर्य लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका हेतु शीघ्र ही स्टाॅफ की नियुक्ति की कार्यवाही कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नगरपालिका अधिनियम 1916 के अनुसार जब तक पूर्णकालिक स्टाॅफ की नियुक्ति नहीं की जाती तब तक उपजिलाधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा कार्यों का सम्पादन किया जायेगा।

उन्होंने अधीशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि पालिका क्षेत्र में ड्रैनेज व्यवस्था सहित नालियों आदि का कार्य किया जाय साथ ही तहसीलदार को निर्देश दिये कि जल्दी ही एक कैम्प का आयोजन कर स्थानीय लोगो की समस्याओं यथा पेंशन, आय, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा इस कैम्प में पूर्ति विभाग एवं समाज कल्याण विभाग को भी शामिल कर लिया जाय। इन विभागों से सम्बन्धित जो भी समस्यायें है उनका निराकरण कराया जाय। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अनेक समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। सफाई की व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक वार्ड से एक-एक प्रतिनिधि और एक-एक पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं आया कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी सौंप कर कार्य करवायं जायेंगे।

इसके लिए कमेटी जो भी तय करेगी उसी अनुसार कार्य किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि वहाॅ पर जैविक कूड़े को निस्तारित करने के लिए वर्मी पिट बनाया जाय। इसके साथ ही सफाई के लिए प्रत्येक वार्ड में दो-दो कूड़ेदान रखे जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए सहयोग करेंगे। जैविकध्अजैविक कूड़ा अलग-अलग इकटठा करने की अपील भी जिलाधिकारी द्वारा नागरिकों से की गयी। इस दौरान महिलाओं द्वारा पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगाने की माॅग सहित अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण रखने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

नागरिकों द्वारा पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता जल निगम से कहा कि इस पर ध्यान दिया जाय अधीशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि पम्पिंग योजना अन्तिम चरण में है जिसका परीक्षण कार्य चल रहा है जल्दी ही पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी। जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि पूरे पालिका क्षेत्र में सर्वें कराकर विद्युत आपूर्ति का प्रस्ताव तैयार किया जाय ताकि नगरपालिका क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बनी रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अन्य समस्याओं सेे भी अवगत कराया गया और अनेक सुझाव उन्होंने बैठक में दिये। इस बैठक में उपजिलाधिकारी रजा अब्बास, तहसीलदार नितेश डाॅगर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।