जल्द मिलेगा एनएच- 72 पांवटा-बल्लूपुर का  मुआवजा 

NH-72 Paonta-Ballupur will get compensation soon

NH-72 Paonta-Ballupur will get compensation soon

एडीएम (प्रशासन )की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में हुई बैठक
भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

देहरादून। NH-72 Paonta-Ballupur will get compensation soon जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर शनिवार को  जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) शिव कुमार बरनाल  की अध्यक्षता में मुआवजा वितरण और भूमि अधिग्रहण संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए बैठक आयोजित हुई।

बैठक में एनएच- 72 बल्लपुर पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी ओर प्रभावितों को मुआवजे के लिये  चक्कर कटवाने ,विकासनगर में तहसील व भूमाफिया जैदरफ अंसारी व अन्य भूमाफियाओं की मिलीभगति के चलते सरकारी एवं गरीब लोगों की जमीन को खुर्दबुर्द करने, सुप्रीम कोर्ट के स्थगन के बावजूद फाईनैन्स कम्पनी की बन्धक जमीन की रजिस्टी करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। 

वही, बैठक में भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई । वार्ता में एडीएम ने मुआवजे वितरण में पारदर्शिता व भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये तथा तहसील एव भूमिआधिपत्य अधिकारी कार्यालय में पारदर्शिता के निर्देश दिये। कहा है कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए है ।

बैठक में उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ,तहसीलदार चमनसिंह ,एस एल ओ का कार्यलय का समस्त स्टाफ सहित पार्टी की ओर से जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित  ,पछवादून पार्टी के सचिव कमरूद्दीन ,देहरादून महानगर पार्टी सचिव अनन्त आकाश ,के अलावा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि के अलावा प्रभावित काश्तकार इस्लाम ,गुमान सिंह ,कुन्दनसिंह ,राशिद आली ,अकरम अली आदि बड़ी संख्या में  प्रभावित काश्तकार शामिल थे ।

जरा इसे भी पढ़े

भर्तियों को लेकर एसीएस आनंद वर्धन से मिला उक्रांद
धारदार हथियार से छात्र पर हमला, हालत गंभीर
कारोबारी से हाथापाई मामले में दरोगा सस्पेंड