Nationalist Regional Party will agitate for the demand of road
देहरादून। Nationalist Regional Party will agitate for the demand of road राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने देहरादून के बालावाला क्षेत्र मे चार दशक पहले बनी एक कॉलोनी में अभी तक सड़क ना बन पाने पर मुखर तेवर अपना लिए हैं।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के नेता प्रमोद डोभाल ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि 1985 से लेकर अभी तक भी इस कॉलोनी में सड़क नहीं बनी है जबकि 5 साल पहले यह क्षेत्र नगर निगम में भी शामिल हो चुका है, उसके बावजूद इस क्षेत्र का भाग्योदय नहीं हो पाया।
राष्ट्रवादी डिजिटल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कॉलोनी के लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं जानी। पूर्व सैनिक बीपी नौटियाल ने इस बात पर आक्रोश जताया और कहा कि स्थानीय लोग कयी बार विभिन्न जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं।
अगर लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव से पहले यहां पर सड़क नहीं बनी तो कॉलोनी के लोग भाजपा सरकार का बहिष्कार करेंगे। पूर्व सैनिक तथा स्थानीय निवासी कलम सिंह रावत ने अवगत कराया कि यहां पर ना तो सड़क बनी है और ना ही स्ट्रीट लाइट अथवा अन्य व्यवस्थाएं हुई हैं, इसके चलते यहां पर जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्र वादी रीजनल पार्टी के प्रमोद डोभाल, विनोद कोठियाल, शैला ममगांई, कलम सिंह रावत, और बीपी नौटियाल आदि मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
पिंकी हत्याकांड : खुलासे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
राज्य में सड़कों के पैचवर्क के लिए 450 करोड़ रुपये जारी
दलित व महिला अत्याचार की घटनाओं में रोज इजाफा हो रहा : माहरा