रिजिजू ने नगालैंड में जारी हिंसक प्रदर्शन पर जताई चिंता, की बातचीत की अपील

Kiran rijuj

नई दिल्ली,। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने नगालैंड में जारी हिंसक प्रदर्शन को चिंताजनक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मुददे पर गंभीर है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के माध्यम से इस विवाद का हल निकालने की अपील की है। किरण रिजिजू ने शुक्रवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमें नगालैंड के मुख्यमंत्री को बचाना है।

Voilance nagaland

हम जनता की भावनाओं को समझते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल पर हमला नहीं करना चाहिए। जनता से हम अपील करते हैं कि वह सरकार से बात करे। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय में आज नगालैंड व मणिपुर की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि नगालैंड के स्थानीय निकायों चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान भड़की हिंसा में दीमापुर में दो लोगों की मौत हो गयी है और पद्रशर्नकारियों ने कई प्रमुख सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी।