मुकीत अब्बासी बने अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

Mukit Abbasi becomes state president of All India Abbasi Welfare Association

Mukit Abbasi becomes state president of All India Abbasi Welfare Association

देहरादून| इस्लामिक कल्चर सैंटर में अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर अब्बासी समाज से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान बिरादरी के जिम्मेदार लोगों द्वारा मुकीत अब्बासी (Mukit Abbasi) को उत्तर प्रदेश अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही उन्हें म्यूमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत भी किया।

Mukit Abbasi becomes state president of All India Abbasi Welfare Association

इस मौके पर हाजी शेख अब्बासी ने बताया कि मुकीत अब्बासी एक नेक दिल इंसान होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी है इसलिए सभी ने सहमति से निर्णय लिया है कि उन्हें अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए ताकि वह बिरादरी के सभी लोगों के साथ एकजुट होकर संगठन को मजबूत करेंगे और संगठन के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे।

जरा इसे भी पढ़े

उत्तराखंड के हालात पर सीएम से वार्ता करेगी जमीअत
बनभूलपुरा ध्वस्तीकरण में दखल दे सरकार : क़ाज़ी
इस्लामिक शिक्षा पर सो फीसदी अमल करना होगा : अजहर मदनी