लंदन। अश्लील फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री ब्रिटनी डेला मोरा कभी अभद्रता लोगो में मानी जाती थी। लेकिन अब उनके जीवन में ऐसी रूपांतरण है कि शैतानी काम पूरी तरह से देर हो गई हैं। केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने अश्लील फिल्मों के आदी युवाओं को भी इस लत से छुटकारा पाने का तरीका बता दिया है।
जरा इसे भी पढ़ें : दुनिया की सबसे शर्मनाक चीज बाजार में बिकने के तैयार
अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटनी अश्लील फिल्मों में जीना बरेसली नाम से काम करती थीं और उन्होंने 275 से अधिक फिल्में बनाई हैं। कुछ साल पहले वह नशे की लत से पीड़ित हो गईं और फिर एक यौन रोग का निशाना बन गई जिसके बाद उन्होंने अश्लील फिल्में छोड़ने का फैसला किया। वह कहती हैं कि अब उन्होंने अभद्रता के कार्यों को छोड़कर भगवान की ओर ध्यान करना शुरू कर दिया है।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर किसी पुरूष को है मर्दाना कमजोरी तो बहुत जल्द हो सकती है ये गंभीर बिमारी
अश्लील फिल्मों की लत से पीड़ित युवाओं को संबोधित करते हुए उनका कहना था कि ‘आप अगर इन फिल्मों के नशे की तरह आदी हो चुके हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। अनगिनत लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं। यदि आप इसे छोड़ने का संकल्प कर लें तो यह असंभव नहीं। जैसा कि अब सोचती हूँ कि अगर मैं शैतान की बजाय भगवान की आज्ञाकारी होती तो कभी इस काम में न पड़ती।
जरा इसे भी पढ़ें : पेशाब रोकने से मर्दाना ताकत में अदभुत बढ़ोतरी
मेरे दिल से भगवान का डर हो गया था लेकिन अब इस इकाई से डरने लगी हूं जिसने मुझे बनाया है। अब मुझे एहसास हो गया है कि शैतान मेरा सिर्फ गलत और विनाश कर सकता है जबकि भगवान मुझे प्यार और हमेशा की भलाई दे सकता है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि इस दलदल से निकलने के लिए यही सोच खींचता है। आप भी अपने धर्म की ओर आकर्षित हो जाएं क्योंकि निराश और टूटे हुए दिल का इलाज केवल भगवान की पूजा है।’