अगर किसी पुरूष को है मर्दाना कमजोरी तो बहुत जल्द हो सकती है ये गंभीर बिमारी

Masculine weakness

लंदन। मर्दाना कमजोरी अपने आप में कुछ कम परेशानी की बात नहीं लेकिन यह बात तो और भी चिंताजनक है कि इस समस्या से ग्रस्त पुरुष वास्तव में एक खतरनाक मानसिक रोग से भी ग्रसित हो सकते हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने मर्दाना कमजोरी और मानसिक बीमारियों के बीच संबंध पर एक अध्ययन किया है जिसमें पता चला है कि जिन पुरुषों को मर्दाना कमजोरी की समस्या पैदा होती है उनमें मानसिक रोग पार्किंसंस की संभावना अन्य पुरुषों की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : पेशाब रोकने से मर्दाना ताकत में अदभुत बढ़ोतरी

पार्किंसंस रोग तंत्रिका तंत्र की बीमारी है जिसकी वजह से निजी अंग पर नियंत्रण कमजोर हो जाता है जबकि अंगों बीच लिंक और संतुलन की क्षमता भी समाप्त हो जाती है। वैज्ञानिक पत्रिका जर्नल ऑफ चिकित्सीय न्यूरोलाॅजी में प्रकाशित होने वाली इस शोध के दौरान 3000 से अधिक ऐसे पुरुषों में मानसिक रोगों की उपस्थिति का अध्ययन किया गया जो मर्दाना कमजोरी के शिकार थे। सात साल तक जारी रहने वाली इस शोध के दौरान 12 हजार ऐसे लोगों का अध्ययन भी किया गया जो मर्दाना कमजोरी की समस्या से ग्रस्त नहीं थे। अनुसंधान के समग्र परिणाम से पता चला कि जो व्यक्ति मर्दाना कमजोरी की समस्या से पीड़ित थे उनमें पार्किंसंस रोग भी 52 प्रतिशत अधिक पाई गई। संभव है कि जिन पुरुषों मर्दाना कमजोरी के साथ मधुमेह रोग भी था उनमें पार्किंसंस रोग की आशंका और भी अधिक पाया गया।
जरा इसे भी पढ़ें : विकासशील देशों के पुरुष हो रहे बांझपन के शिकार

अनुसंधान का कहना है कि मर्दाना कमजोरी ‘आटोनोमक नर्वस सिस्टम’ की कमजोरी को दर्शाता है। ये वह सिस्टम है जो निजी अंगों को नियंत्रित करता है। इस प्रणाली से कामुक इच्छा के मामले में यौन अंगों को रक्त की आपूर्ति बढ़ जाती है लेकिन इस प्रणाली में किसी भी त्रुटि के मामले में अंशों में रक्त पर्याप्त आपूर्ति संभव नहीं रहती, जिसे दूसरे शब्दों में मर्दाना कमजोरी कहा जाता है। इस शोध से यह बात स्पष्ट है कि मर्दाना कमजोरी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। त्वरित डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि पार्किंसंस रोग की संभावना के बारे में भी समय पता चल सके।
जरा इसे भी पढ़ें : न करे इस यौन क्रिया का प्रयोग नहीं तो हो जायेंगे बांझपन का शिकार