वैसे तो दुनिया में ऐसे सिनेमा घर भी मौजूद हैं, जिनकी, टिकटें हजारों रुपये है, लेकिन भारत जैसे देशों में एक फिल्म आम टिकट 200 से 500 रुपये के लगभग है। लेकिन अब पहली बार कुछ भारतीय सिनेमा घरों में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ टिकटों 2400 रुपए में बेचेंगे। फिल्म रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन इसकी बुकिंग पिछले सप्ताह से ही शुरू कर दी गई थी, जिसके कारण कई सिनेमाघरों के टिकट ऑनलाइन ही बुक हो चुके थे।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों एयरपोर्ट पर शाहरूख ने अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर लगाई दौड़
सिनेमा घरों में आमतौर पर 150 से 300 रुपए टिकट होती है, लेकिन कुछ अच्छा और आधुनिक सिनेमाघरों में कभी-कभी फिल्म की टिकट एक हजार रुपए तक भी चली जाती है। हालांकि भारत की कुछ ऐसी फिल्मों के टिकट आम फिल्मों की तुलना 5 गुना अधिक में भी बिक्री होती है, और उसका जाहिर तौर पर कोई कारण नहीं होता। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म के लिए वी आर डायरेक्टर्स कट ‘सिनेमा हाउस ने टिकट की राशि 2400 रुपए रखी है, जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म से सबसे महंगी टिकट है। हालांकि इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों सहित अन्य भाषाओं में बनने वाली भारतीय फिल्में, टिकटें भी आम टिकट से अधिक राशि में बिक्री हुई।
जब हैरी मेट सेजल की तरह भारतीय फिल्म ‘बहूबली 2’ की टिकट भी पी वी आर सहित अन्य कुछ सिनेमा हाउस में 2400 रुपये तक रखी गई। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की टिकट भी कुछ सिनेमाघरों में 2200 रुपये तक रखी गई थी। दबंग हीरो सलमान खान की पिछले साल आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की टिकट 1800 रुपये रखी गई, जबकि हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘ट्यूब लाइट’ की टिकट भी 1500 रुपये तक रखी गई।
जरा इसे भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने ऐसा क्या कह दिया कि सलमान खान शर्म से लाल हो गए
रोमांस हीरो शाहरुख खान की पाकिस्तानी अभिनेत्री माहरा खान के साथ आने वाली फिल्म ‘रईस’ की टिकट भी कुछ सिनेमाघरों में 1500 रुपये तक रखी गई थी। गौरतलब है कि इन फिल्मों की साधारण टिकट भी 150 से 300 रुपये के बीच थी, लेकिन कुछ शहरों में ब्लैक में उनकी, टिकटें एक हजार रुपये तक बेची गई। पूरे भारत में कुछ सिनेमाघरों में इन फिल्मों की टिकट 2400 रुपये तक रही, लेकिन उनके ही सिनेमाघरों में साधारण फिल्मों के टिकट भी एक हजार तक रहती है।
जरा इसे भी पढ़ें : मैंने बॉलीवुड से संबंध रखने वाली 25 महिलाओं के साथ यह शर्मनाक काम किया