महज तीन घंटे छह मिनट चला मानसून सत्र, 19 विधेयक पारित

Monsoon session lasted only three hours and six minutes

Monsoon session lasted only three hours and six minutes

हंगामें के चलते दो घंटे, नौ मिनट बाधित रहा सदन
हंगामे के बीच 19 विधेयक व 10 अध्यादेश पारित

देहरादून। Monsoon session lasted only three hours and six minutes उत्तराखण्ड विधनसभा का मानसून सत्र महज तीन घंटे छह मिनट चला, इस दौरान विपक्ष के हंगामें के बीच 19 विधेयक और 10 अध्यादेश पारित किए गए। सदन में आमतौर पर लम्बी चर्चा के बाद विधेयक पारित किए जाते रहे हैं, मगर बुधवार को सदन में विधेयकों को पेश करने, विचार करने और पारित कराने के बीच बहुत अंतराल नहीं रहा।

मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामें के कारण दो घंटे और नौ मिनटों तक सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। इस मर्तबा पहली बार सदन की पूरी कार्रवाई विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने चलाई, दरअसल स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना संक्रमित है।

चौहान ने बताया कि सदन के दौरान तय बिजनेस को पूरा किया गया। बुधवार को पारित होने वाले विधेयकों में उत्तराखंड राज्य विधनसभा सदस्यों की उपलब्ध्यिां एवं पेंशन संशोधन विधेयक, हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि संशोधन विधेयक, उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा विधेयक, महामारी संशोधन विधेयक, उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक।

उत्तराखंड माल एंव सेवाकर संशोधन विधेयक, उत्तराखंड पंचायतीराज द्वितीय संशोधन विधेयक, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल अधिकारियों के वेतन तथा भत्ते संशोधन विधेयक, बोनस संदाय उत्तराखंड संशोधन विधेयक, व्यवसाय संघ उत्तराखंड संशोधन विधेयक, औद्योगिक विवाद उत्तराखंड संशोधन विधेयक।

उत्तराखंड उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 संशोधन विधेयक, कोरोना उत्तराखंड संशोध्न विधेयक, उत्तराखंड जौनसार बाबर जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अध्निियम 1956 संशोधन विधेयक, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एंव भूमि व्यवस्था अध्निियम 1950 संशोधन विधेयक, उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक शामिल हैं।

ये अध्यादेश बने कानून

सदन में पारित होने के बाद उत्तराखंड राज्य विधान सभा सदस्यों की उपलब्धियां और पेंशन संशोधन अध्यादेश, उत्तराखंड माल एंव सेवाकर द्वितीय संशोधन अध्यादेश, महामारी रोग संशोधन अध्यादेश, उत्तराखंड पंचायतीराज द्वितीय संशोधन अध्यादेश, उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन अध्यादेश, हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि संशोधन अध्यादेश।

उत्तराखंड माल एवं सेवाकर संशोधन अध्यादेश, उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविध अध्यादेश, उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन संविदा खेती और सेवाएं प्रोत्साहन एवं सुविध अध्यादेश व उत्तराखंड जिला योजना समिति संशोधन अध्यादेश ने कानून का रूप ले लिया।

जरा इसे भी पढ़े

कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक
प्रदेश में विपक्ष की भूमिका कुछ भी नहीं : आप
एक राज्य मंत्री व दो विधायक कोरोना पॉजिटिव