कानून व्यवस्था को लेकर सदन में हंगामा

Uttarakhand Assembly session 2019

Uttarakhand Assembly session 2019

देहरादून। Uttarakhand Assembly session 2019 उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस नियम 310 के तहत कानून-व्यवस्था पर चर्चा कराने मांग को लेकर अड़ गई।

इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा और स्पीकर के नियम 58 में इस पर चर्चा की अनुमति दिए जाने के बाद ही प्रश्नकाल शुरु हो सका। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है।

प्रदेश में बच्चियों का बलात्कार हो रहा है और इस गंभीर मुद्दे पर प्रश्नकाल से पहले चर्चा की जानी चाहिए। प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा प्रश्नकाल के बाद 310 पर फैसला लिया जएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इससे गंभीर विषय नहीं हो सकता।

इस पर सदन का माहौल गरमा गया, विपक्ष इस मुद्दे पर नियम 310 के तहत चर्चा कराने की मांग पर अड़ गया। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।

स्पीकर ने नियम 58 में इस मामले पर चर्चा की बात कही तो आखिरकार सहमति बनी और प्रश्नकाल शुरु हो सका। 

जरा इसे भी पढ़ें

सदन ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को दी श्रद्धांजलि
देहरादून में खुलेगा देश का पांचवां कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर
डेयरी विस्तार के लिए 70 करोड़ की योजना लाई जायेगी