मोदी फेस्ट, सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम, स्टार्ट अप कार्यक्रम आज

चमोली । मुख्य विकास अधिकारी, विनोद गोस्वामी द्वारा 10 जून को गोपेश्वर बस अड्डे पर प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाले मोदी फेस्ट, सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम, स्टार्ट अप कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने इसके साथ ही 10 जून को पर्यटन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला योजना समिति की बैठक की तैयारियों की समीक्षा भी करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उप जिलाधिकारी, कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आज कार्यालय के दैनिक कार्यो को पूर्ण किया गया तथा परगना क्षेत्रान्तर्गत मा0 न्यायमूर्ति श्री सर्वेश कुमार गुप्ता के साथ प्राॅटोकाल से संबंधित व्यवस्थाओं का निर्वह्न किया गया। तहसीलदार, जोशीमठ द्वारा बताया कि आज जोशीमठ स्थित पूर्णागिरी मंदिर में आमरण अनशन पर बैठे स्वामी जी से स्थानीय प्रशासन की वार्ता हुई है। वार्ता में स्वामी जी की मांगों पर सहमति बन चुकी है तथा अपराह्न पूजा-अर्चना के बाद आशा जताई जा रही है कि स्वामी जी अपना अनशन समाप्त कर देंगे तथा विगत कुछ दिनों से जारी गतिरोध आज समाप्त हो जायेगा। उप जिलाधिकारी, गैरसैंण स्मृृता परमार ने अपने परगना क्षेत्रान्तर्गत न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय सर्वेश कुमार गुप्ता के साथ प्राॅटोकाल से संबंधित ड्यूटी का निर्वह्न किया एवं कार्यालय संबंधित दैनिक कार्यो का निपटारा किया गया।

उप जिलाधिकारी, थराली सीएस डोभाल द्वारा बताया गया कि आज नारायणबगड ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंती में खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास अधिकारी, क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक की उपस्थिति में ग्राम पन्ती के ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण किये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये गये। जिला आपदा प्रबन्धक अधिकारी, नन्द किशोर जोशी द्वारा बताया गया है कि 08 जून को 10,960 यात्री बद्रीनाथ धाम एवं 2,997 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब में दर्शनार्थ पहुचे। बताया कि 08 जून तक श्री बद्रीनाथ धाम में 4,77,633 तथा हेमकुण्ड साहिब में 31,705 तीर्थयात्री तीर्थ धाम के दर्शन कर चुके हैं। बताया कि  08 जून तक बद्रीनाथ धाम से 4,59,291 तीर्थयात्री दर्शनोपरान्त अपने गन्तव्य को प्रस्थान कर चुके है। इसी प्रकार हेमकुण्ड साहिब से 08 जून तक 27,865 तीर्थयात्री दर्शनोपरान्त अपने गन्तब्य को वापस जा चुके हैं।