माॅकड्रिल कर आपदा के लिए की तैयार

आपदा की तैयार करते हुए माॅकड्रिल का अभ्यास करते हुए।

चमोली । आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर मानसून सत्र में दैवीय आपदा से होने वाले क्षति को कम करने तथा रेस्क्यू आॅपरेशन को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उदेश्य से जिला प्रशासन ने तहसील घाट क्षेत्र में माॅकड्रिल अभ्यास किया। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से सुबह 10 बजे तहसील घाट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण घाट-भेंटी  मोटर मार्ग तथा विकासखण्ड मार्ग पर पटवारी चैकी घाट के पास कुछ मकानों के भूस्खलन की चपेट में आने के कारण कुछ लोगों के मलवे में दबे होने तथा घाट-भेंट मोटर मार्ग अवरूद्व होने की सूचना मिली। घाट क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क बाधित होने के कारण वायरलेस सेट के माध्यम से कम्यूनिकेशन किया जा रहा था।

सूचना मिलते ही तहसील स्तरीय आईआरएस के सभी नोडल अधिकारी तहसील कन्ट्रोल रूम घाट में एकत्रित हुए। इंसीडेन्ट कमांडर,एसडीएम घाट ने तहसील स्थित कन्ट्रोल रूम में नुकसान के संबध में आॅपरेशन सैक्सन, प्लानिंग सैक्सन एवं लाॅजिस्टिक सैक्सन चीफ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की तथा तहसील घाट स्थित स्टैजिंग एरिया के मैनेजर को सूचित करते हुए रेस्क्यू टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिये। साथ ही ग्रामीणों को सूचना देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया। इन्सीडेन्ट कमांडर एसडीएम घाट ने स्टैजिंग एरिया मैनेजर को आवश्यक सामग्री के साथ रेस्क्यू टीमें तैयार करने के निर्देश दिये।

स्टैजिंग एरिया मैनेजर द्वारा स्टैजिंग एरिया में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विकासखण्ड स्तरीय अधिकरियों की दो अलग-अलग टास्कफोर्स टीमों का गठन किया गया। इन्सीडेन्ट कमांडर ने स्टैजिंग एरिया मैनेजर को वायरलेस से सूचना दी की भारी बारिश के कारण घाट-भेंटी मोटर मार्ग पर 2 से 3 मकान तथा विकासखण्ड मोटर मार्ग पर पटवारी चैकी के पास 2 मकानों के भूस्खलन की चपेट में आने के कारण कुछ लोगों के मलवे में दबे होने की अशंका है। इन्सीडेंट कमांडर के निर्देशानुसार स्टैजिंग एरिया मैनेजर ने पहली टास्कफोर्स टीम को घाट-भेंटी क्षेत्र तथा दूसरी टीम को पटवारी चैकी की ओर रेस्क्यू आॅपेरेशन के लिए रवाना किया। कुछ ही देर में रेस्क्यू टीमें घटना स्थलों पर पहुॅची तथा रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण घाट-भेंटी मोटर मार्ग पर 3 मकान पूरी तरह से मलवे की चपेट आ गये थे।

मलवे से 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया। गम्भीर रूप से घायल 02 लोगों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट भेजा गया जबकि 03 लोगों का घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। पटवारी चैकी के पास भूस्खलन से 02 मकान क्षतिग्रस्त हुए। मलबे में दबे 2 लोगों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से सीएचसी पहुॅचाया गया तथा सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। लगभग एक घण्टे तक चले माॅकड्रिल रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद सभी टास्कफोर्स टीमें स्टैजिंग एरिया में एकत्रित हुई। स्टैजिंग एरिया तहसील घाट में रिसपोन्सिबिल आॅफिसर आईआरएस,जिलाधिकारी आशीष जोशी तथा लाॅजिस्टिक आॅफिसर,सीडीओ विनोद गोस्वामी ने रेस्क्ूय टीमों तथा नोडल अधिकारियों को संबोधित कर माॅकड्रिल अभ्यास के दौरान उनके अनुभवों को जाना। ब्लाक सभागार घाट में लाॅजिस्टिक आॅफिसर,सीडीओ ने टीमों को ब्रीफ करते हुए कहा कि जनपद चमोली आपदा की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है।

मानसून अवधि में आपदा आने पर जन-धन की क्षति के साथ ही सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए माॅकड्रिल अभ्यास किया गया है। कहा कि आपदा की दृष्टि से सभी तहसीलों में स्टैजिंग एरिया के साथ-साथ रिलीफ सेन्टर चिन्हित किये गये है। उन्होंने रिलीफ सेन्टर के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वास्तविक आपदा आने पर समय से अपने रिलीफ सेन्टर पहुॅचे तथा रिलीफ सेन्टर मंें बिजली, पानी व भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल अभ्यास के दौरान कम्युनिकेशन में कुछ कमियां आॅब्जर्ब की गयी है जिसे भविष्य में ठीक करने को कहा गया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए हर समय फिजिकली एवं मैन्टली तैयार रहने को कहा है। इस अवसर पर उन्होंने तहसील स्तरीय अधिकारियों को आईआरएस के तहत उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आपदा से संबधित जानकारी के लिए तहसील स्तर पर वाॅटसेप ग्रुप तैयार करने के निर्देश दिये।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस विभाग द्वारा तहसील स्तरीय आईआरएस अधिकारियों को वायरलेस हैडसेट संचालन की जानकारी भी दी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी आशीष जोशी ने तहसील में आपदा राहत बचाव संबधी उपकरणों की स्टाॅक पंजिका एवं उपकरणों का भी निरीक्षण किया। कहा कि उपलब्ध उपकरणों के अतिरिक्त और आवश्यकता हो तो शीघ्र सूची उपलब्ध करायी जाय। आपदा प्रबन्धन से संबधित मौजूदा उपकरणों की सूची तहसील बोर्ड पे चस्पा करने तथा थाने को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख करन सिंह नेगी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम घाट सीएस डोभाल, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हरबंश चुग, आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, बीडीओ मोहन चन्द्र अंचल सहित आईआरएस से जुडे़ तहसील स्तरीय राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, पुलिस के अधिकारीध्कर्मचारी शामिल थे।