Misdemeanor accused arrested
काशीपुर। Misdemeanor accused arrested लोन के नाम महिला को झांसे में लेकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को काशीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को काशीपुर कोवताली में एक महिला ने तहरीर दी थी। जिसमें उसने कहा था कि काशीपुर के चीमा चौराहा निवासी गौरव लाला ने 26 फरवरी शाम छह बजे उसे लोन दिलाने के लिये अपने घर बुलाया था। घर पर उसने कोल्ड-ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ पिलाया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।वहीं, वारदात के बाद शनिवार शाम से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। रविवार को एसआई रूबी मौर्या ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया।
जरा इसे भी पढ़े
7 अवैध तमंचों, 4 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार
रकम दोगुनी के लालच में तीन ने गंवाए लाखों रुपए
तेज रफ्तार कंटेनर ने एक व्यक्ति को कुचला, दर्दनाक मौत