नाबालिग से छेडछाड़ मामला : प्रधानाचार्य के समर्थन में महिला शक्ति आई आगे

Minor molestation case in Nagarasu area uttarakhand
प्रधानाचार्य पर लगे आरोप से परेशान ग्रामीण पहुंचे स्कूल।
Minor molestation case in Nagarasu area uttarakhand

रुद्रप्रयाग। Minor molestation case in Nagarasu area uttarakhand जिले के नगरासू क्षेत्र में नाबालिग से छेडछाड़ मामले में ग्रामीण, अभिभावक व छात्रों ने प्रधानाचार्य का समर्थन करते हुए घटना को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रा ने शिक्षक पर बेबुनियाद आरोप लगाया है। इतने वर्षों से स्कूल में कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई है।

क्षेत्र की महिलाओं ने शिक्षक के पक्ष में खुला आकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात की और छात्रा के परिजनों पर पैंसों के ऐवज में घटना को तुल देने की रंजिश करार दिया है। जिले में प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले ने बाजार का माहौल गर्म कर दिया है। हर जगह शिक्षक और छात्रा के चर्चाएं चल रही हैं।

जहां परिजन छात्रा के साथ शारारिक व मानसिक शोषण की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगरासू क्षेत्र की जनता, अभिभावक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य के पक्ष में खड़े हैं। उनका कहना है कि शिक्षक पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और छात्रा के परिजन पैंसों को लेकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

आरोप को खारिज करने की मांग की

क्षेत्र की जनता ने शिक्षक के समर्थन में बैठक की और जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षक पर लगाए गये आरोप को खारिज करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य पर बेवजह आरोप लगाया गया है, जो सरासर गलत एवं असत्य है। क्षेत्र की जनता इसका पुरजोर विरोध करती है। छात्रा के परिजनों की ओर से अनावश्यक तरीके से रिरपोर्ट दर्ज करवाई गई है। विद्यालय को बदनाम किया जा रहा है।

ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, जो पैंसो को लेकर अपने बच्चों को मोहरा बना रहे हैं। षड़यंत के तहत शिक्षक को फंसाया गया और फिर पैंसो की बात कही गयी। जब शिक्षक की ओर से पैंसे नहीं दिये गये तो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। घटना के इतने दिनों बाद आखिर रिपोर्ट करवाकर परिजन क्या जताना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का विश्वास शिक्षक पर अटल है और शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई तो जनता सड़कों पर आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रधान उषा देवी, राजेश्वरी देवी, कमला देवी, उमा देवी, रेखा देवी, उर्मिला बिष्ट, कुंवर देवी, शांति देवी, सुनीता देवी, सरोजनी देवी, रामेश्वरी देवी, दर्शन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े