Minor girlfriend killed her boyfriend
गंगनहर। Minor girlfriend killed her boyfriend स्कूल-कॉलेज जाने व अपना भविष्य बनाने की उम्र में 3 युवको व 1 नाबालिक युवती ने एक युवक की हत्या की साजिश रच डाली और इतनी सफाई से युवक की हत्या कर दी कि किसी को खबर तक नही हुई। रुड़की निवासी नाबालिक युवती अपने 18 वर्षीय प्रेमी के शादी की बात से दूरी बनाने के बाद भी नाबालिक को लगातार सम्बंध बनाने को दबाव बनाने से परेशान युवती द्वारा अपने दोस्त को प्रेमी की बात बताई तो दोस्त द्वारा अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर छोटा हरिद्वार के पास नहर पटरी पर युवक की गला दबाकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में नाबालिक युवती समेत मुख्य आरोपी युवक के दोस्त को गिरफ़्तार कर लिया है। हत्या में शामिल सभी युवक 18 से 20 वर्ष के है।
बीती 13 अगस्त को गंगनहर कोतवाली अंतर्गत चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी वादी ने पुलिस में अपने 18 वर्षीय पुत्र दीपक के गायब होने की सूचना दर्ज करवाई थी, जिसपर पुलिस द्वारा सूचना दर्ज कर मामले में जांच शुरू की तो जानकारी हुई दीपक बीती 10 अगस्त को रात करीब 9 बजे घर से अपनी बाइक लेकर लौटा किन्तु उसके बाद से ही उसका फोन बंद है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गुम युवक दीपक के विषय मे जांच में पाया कि दीपक का मकतूलपुरी निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती दीपक से शादी भी करना चाहती थी किन्तु दीपक के घर वाले दोनो की छोटी उम्र के चलते राजी नही थे।
घटना में प्रेम का एंगल सामने आने पर पुलिस टीम द्वारा जब युवती के विषय मे जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवती भी 10 तारीख को अपने घर से कहीं चली गयी थी किन्तु 11 तारीख को अपने आप वापिस आ गयी थी। और जानकारी करने पर जानकारी हुई कि युवती दीपक के अलावा सुखविंदर उर्फ राजा नाम के एक युवक से भी लगातार संपर्क में थी,जिसपर पुलिस टीम को दीपक की प्रेमिका व उसके दोस्त पर शक हुआ और टीम द्वारा लव ट्रायंगल के अनुसार भी घटना में जांच को जारी रखा।पुलिस टीम ने जांच में पाया गया कि दीपक रावत द्वारा पिछले कुछ समय से शादी की बात को लेकर किशोरी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।
जांच में सामने आया कि दीपक रावत नाबालिक युवती के साथ दोस्ती के दौरान कई बार सम्बन्ध बना चुका था। इसी बीच युवती की दोस्ती गाजियाबाद निवासी अपनी मौसी के पड़ोसी राजा शर्मा उर्फ सुखवेन्दर से हो गई। युवती के पूर्व प्रेम प्रसंग का पता राजा शर्मा को लगा तो उसने दीपक को फोन कर किशोरी से दूर रहने की चेतावनी भी दी। किन्तु दीपक रावत युवती को लगातार सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था, जब युवती ने यह बात राजा को बताई तो राजा ने युवती व अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
पुलिस टीम को जानकारी हुई कि राजा शर्मा हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहा है और अपने दोस्त के साथ मुम्बई चला गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उ0नि0 मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में टीम को मुम्बई रवाना किया गया। वहीं दूसरी टीम द्वारा नाबालिक युवती से पूछताछ की तो उसके द्वारा दीपक की हत्या की पूरी साजिश उगल दी।
कप्तान प्रमेन्द्र ने बताया युवती ने बताया कि उनके प्लान के अनुसार युवती ने 10 अगस्त को दीपक को फ़ोन कर उसे मोदीनगर में अपनी मौसी के घर छोड़ने के लिए बोला। दीपक युवती को साथ लेकर अपनी मोटरसाइकिल से मोदीनगर, गाजियाबाद गया। जहां सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने 02 दोस्तों के साथ स्कूटी पर युवती को मिला।
युवती ने दीपक को राजा को अपनी मौसी का पड़ोसी बताया और वह सभी दीपक को अपने साथ लेकर छोटा हरिद्वार के पास नहर पटरी पर गए। जहां तड़के सुबह 1 बजे राजा द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक का गला दबाकर हत्या कर दीपक के शव को गंगनहर में फेंक दिया और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
पुलिस द्वारा कल शुक्रवार को युवती की निशानदेही पर राजा के दोस्त मोहसीन(18) मोहसीन पुत्र मोबिन निवासी सीकरी कलां थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी व मोहसीन की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा दीपक रावत के शव को देहरा झाल थाना धौलाना जनपद हापुड़ उ0प्र0 से बरामद कर लिया है। मृतक दीपक रावत के शरीर का थाना धौलाना द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटना में शामिल दो और युवको की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
ब्लाइंड मर्डर केस को 36 घंटे में सुलझाने के चलते पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस टीम को 2500 रूपए तथा आईजी गढ़वाल द्वारा 10,000 रुपये इनाम की घोषणा की गई है।
जरा इसे भी पढ़े
अमित हत्याकांडः पुलिस ने बरामद किया सिर और हाथ, नरबलि की आशंका
खेत में दबी मिली 11 साल के बच्चे की सिर कटी लाश
नवविवाहिता की हत्या, पति फरार