मर्सिडीज का नया मॉडल पेश, इसे देख आंखे खुली की खुली रह जायेगी

mercedes maybach

न्यूयार्क। मर्सिडीज ने अपना नया मॉडल मर्सिडीज मेबाच 6 केबरेवले पेश कर दिया है जिसके बॉनेट के नीचे इंजन की बजाय ऐसी चीजें छुपाई गई हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता था, देखकर आप भी दंग रह जाऐंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : होंडा की एचआरवी 2018 मॉडल पेश
mercedes maybach6
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मॉडल के बॉनेट में इंजन की बजाय डिनर सेट, खाने के छुरी कांटे, छतरीयां और ट्राली बैग रखे गए हैं जो यात्री सफर के दौरान इस्तिमाल कर सकेंगे।
mercedes maybach6
वेबपोर्टल के मुताबिक इस मॉडल का डिजाइन लग्झरी कश्ती सुपरयाट (Superyacht) से प्रभावित हो कर बनाया गया है। ये गाड़ी इतनी ताकतवर है कि सिर्फ 4 सैकेण्ड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने की सहुलियत रखती है।
जरा इसे भी पढ़ें : इंटरनेट की दुनिया में मचा तहलका, एक बिटकोइन से खरीद सकते हैं 7 तोला सोना जानिए इसकी कीमत
mercedes maybach6
इसकी कुल रफ्तार 500 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये गाड़ी 5.7 मीटर लंबी और 2.1 मीटर चौड़ी है। इस में 4 इंतिहाई ताकतवर इलैक्ट्रिक मोटरें लगाई गई हैं जो एक-एक टायर के साथ जुड़ी हैं और हर मोटर एक टायर को चलाती है।
जरा इसे भी पढ़ें : इस व्यक्ति ने मात्र छह महीने में 12.5 खरब रूपये कमाये
mercedes maybach 6
इसकी कीमत अभी सामने नहीं आ सकी लेकिन कहा जा रहा है कि ये बिते साल आने वाले मॉडल मेबाच ऐस 650 केबरेवले से महंगी है, जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार पाऊंड (लगभग 2करोड़) थी।