त्रिपुरा हिंसा को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Memorandum sent to President regarding Tripura violence

Memorandum sent to President regarding Tripura violence

देहरादून। Memorandum sent to President regarding Tripura violence बांग्लादेश में हाल ही में दुर्गा पूजा के पंडालों में हुई तोड़–फोड़ की तर्ज़ पर हिंदू परिषद की रैली के दौरान त्रिपुरा में हिंसा कर एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया|

इस संदर्भ में आज मुस्लिम युवा संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक विशेष समुदाय पे ज़ुल्म और बरबरियत के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया और मांग की गई कि इंसानियत के खातिर और देश में भाईचारा बनाए रखने के खातिर आप जिन मुट्ठी भर लोगों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है|

मस्जिद जलाई जा रही है मुसलमानों के घर जलाए जा रहे हैं जल्द से जल्द एक कमेटी का गठन कर जांच की जाए और सभी दोषियों चिन्हित कर सत्य से सख्त सख्त सजा दी जाए|

महोदय जैसे कि हमें ज्ञात हुआ है त्रिपुरा बीजेपी सरकार के द्वारा भी उन असामाजिक तत्वों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिनसे असामाजिक तत्वों का हौसला सातवें आसमान पर है हमें तो ऐसा महसूस होता है|

त्रिपुरा सरकार के द्वारा ही कहीं यह कार्य ना कराया जा रहा हो त्रिपुरा सरकार के द्वारा चंद मुट्ठी भर हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई न करने के कारण हिंदुस्तान के समस्त मुसलमानों में रोष वो गुशा है हमें तो ऐसा महसूस होता है|

लोकतंत्र बचा ही नहीं मान्यवर भारत को आजाद करने में जितना बलिदान हिंदू ने दिया है उतना ही मुसलमानों ने भी दिया है मुसलमानों के साथ इतना अन्याय क्यों महोदय बड़ी उम्मीद और आशा के साथ आपको यह ज्ञापन भेजा है आप इस ज्ञापन पत्र पर तुरंत कार्रवाई करेंगे ऐसी हम आशा करते हैं|

ज्ञापन देने वालों में, मुफ्ती ताहिर नवाज कुरैशी, बिलाला अहमद लताफत हुसैन,( इतात खान पार्षद) दानिश कुरेशी, जराफत कुरैशी, जीशान खान, मोहम्मद अमान, हिलाल, नंदू, आजम खान, फरमान अली आदि लोग मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

डीआईटी विश्वविद्यालय ने अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया
राज्य में 20 स्थानों पर सरसों के तेल में पाई गई मिलावट
मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का दोबारा शुभारंभ