Media team has to give daily exam
देहरादून। Media team has to give daily exam देहरादून के आईडीटीआर प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा की प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि हमारे विधायकों सांसदों और जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर जनता के बीच जाकर परीक्षा देनी होती है पर हम मीडिया टीम वालों को प्रतिदिन परीक्षा देनी होती है|
प्रतिदिन उससे परिणाम भी हासिल करना होता है मीडिया प्रभारी ने कहा कि पार्टी मीडिया टीम में काम करने वालों को स्पेस भी जल्द मिलता है उन्होंने स्वयं का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज, स्वर्गीय अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारमण का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सभी पार्टी की मीडिया टीम से जुड़े रहे और शीर्ष पर पहुंचे।
देहरादून में भाजपा उत्तराखंड द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला के तृतीय सत्र को राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री @anil_baluni जी ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @ajaeybjp जी एवं प्रदेश मीडिया के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।#UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/pzbNlf11Wy
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) September 24, 2021
साथी अनिल बलूनी ने कहा कि की मीडिया टीम में काम करते हुए आदमी रथ पर जा सकता है परंतु एक गलत वाइट देने अथवा एक गलत समाचार देने के कारण पथ पर भी आ सकता है जहां गलती की गुंजाइश नहीं है|
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने कार्यशाला में उपस्थित राज्य के विभिन्न जिलों से आए मीडिया प्रभारियों को टेलीविजन मीडिया, प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन मीडिया, एवं फेसबुक-ट्विटर पर चलने वाली मीडिया गतिविधियों मे आने वाले बदलावों के बारे में बताते हुए उनसे इन सभी माध्यमों का उपयोग भाजपा पार्टी, केंद्रीय एवं राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु टिप्स दिए।
कार्यशाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह सत्र अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने भी संबोधित किया। सत्र में प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान सहित जिलों एवं विभिन्न मोर्चों के मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
अहमदाबाद में तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का हुआ शुभारंभ
नशा मुक्ति केंद्रों पर छापेमारी, साथ-साथ रहते मिले युवक-युवतियां
उत्तराखंड के बेरोजगारों को सिंचाई मंत्री की बड़ी सौगात