Max vehicle fall in ditch
देहरादून। Max vehicle fall in ditch कपकोट से सूपी जा रही मैक्स वाहन मुनार बेंड के पास अनियंत्रित हो कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन सवारियां लेकर कपकोट से सूपी जा रहा था। इस दौरान मुनार बेंड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे मौके पर चीख पुकार मंच गयी। इसकी सूचना स्थालीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने रेस्क्यू कर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। फिर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। लेकिन घायलों को लाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सीएचसी की एमरजेंसी वार्ड में ताला लटका हुआ था।
ग्रामीणों ने कहा कि सीएमओ को दुर्घटना की सूचना देने के बाद वार्ड का ताला खोला गया। यहां प्रथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर कर दिया गया| कपकोट अस्पताल की इस लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।