अनियंत्रित होकर गदेरे में गिरी मैक्स, 2 की मौत, 9 घायल

Max fell into the Gadere uncontrollably

Max fell into the Gadere uncontrollably

चमोली। Max fell into the Gadere uncontrollably रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार मैक्स बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में 11 लोग सवार थे। घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं।

वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनंसार निजमुला घाटी में एक तेज रफ्तार मैक्स पगना से बिरही की ओर जा रही थी।

तभी अचानक गाड़ी गांव के नीचे पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा, जिससे इस वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में चालक के अलावा दस लोग सवार थे।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खाई में जाकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं, सूचना पाकर चमोली थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 बिरही और कौड़िया के बीच चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरने से बाधित हो गया हैं।

ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। राहगीर अपने वाहनों में बैठकर ही सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, निर्माणदायी एजेंसी ने सड़क खोलने की कवायद शुरू कर दी है।

जरा इसे भी पढ़े

तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड के लिए पांच लाख लोग लेंगे शपथ
हाईवे पर मिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी का शव
गुजरात से आए यात्रियों का पहला जत्था चारधाम यात्रा के लिए रवाना