Max fell into ditch in Ghansali
देहरादून। Max fell into ditch in Ghansali जनपद टिहरी के घनसाली छतियाडा गांव के पास एक मैक्स गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मैक्स केपार्स से घनसाली की तरफ जा रही थी|
तभी घनसाली से 15 किमी आगे छतियाडा गांव के पास मैक्स 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मैक्स में सवार सभी लोग पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही घनसाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं हो पा रही
वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर लाने के लिए देहरादून से हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी की जा रही है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
मैक्स खाई में गिरी, मृतकों के नाम सौकीन सिंह पुत्र विशन सिंह उम्र 46 वर्षसबल लाल पुत्र गंगा दास उम्र 55 वर्षबीरबल पुत्र अबल सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी केपार्स आदि शामिल है।
घायलों को नाम नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र 22 वर्ष लगभग, निवासी सेम बासर (ड्राइवर)संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगानीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष, निवासी उपरोक्तविजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी उपरोक्तप्रदीप लाल पुत्र शांतिलाल, उम्र 24, निवासी उपरोक्त उमेश सिंह पुत्र नामालूम, 30 वर्ष लगभग, निवासी उपरोक्त आदि शामिल है।
जरा इसे भी पढ़ें
सरकार की खामियों को कांग्रेस बनाएगी चुनावी मुद्दा
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक