Mastermind of gold robbery arrested
9 नवंबर 2023 को देहरादून के ज्वेलरी शोरूम से हुई थी 14 करोड़ की लूट
कुख्यात अपराधी कुंदन उर्फ़ भगत से पूछताछ में मिल सकते हैं अहम सुराग
पटना/देहरादून। Mastermind of gold robbery arrested उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को दहला देने वाले 14 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी कुंदन कुमार उर्फ़ भगत को आखिरकार बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार शाम पटना के दीघा थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई ने अपराध जगत में हलचल मचा दी है। कुंदन की गिरफ्तारी न सिर्फ देहरादून लूटकांड को सुलझाने में महत्वपूर्ण है बल्कि बिहार-यूपी के इंटरस्टेट गैंगों को तोड़ने में भी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ ने दीघा के शिवाजी नगर स्थित दिल्ली दरबार कम्युनिटी हॉल के पास एक मकान में ऑपरेशन चलाया। घेराबंदी के बाद कुंदन और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।
कुंदन का आपराधिक इतिहास
कुंदन पर बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। वह कुख्यात सुबोध गैंग का हिस्सा रहा है। इसके अलावा वह एके-47 मामले में आरोपी है, जिसके चलते एनआईए उसके घर पर दो बार छापेमारी कर चुकी है।
वारदात ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी
9 नवंबर 2023 को देहरादून के ज्वेलरी शोरूम से 14 करोड़ का सोना लूटा गया था, जबकि उसी दिन भारत के राष्ट्रपति देहरादून में आधिकारिक दौरे पर थे, हाई सिक्योरिटी के बीच हुई इस वारदात ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में अब तक 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुंदन की गिरफ्तारी मामले का सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू मानी जा रही है। एसटीएफ की टीम कुंदन से पूछताछ कर रही है। अनुमान है कि लूटकांड की पूरी साजिश, गैंग का नेटवर्क और एके-47 मामले के कई राज खुल सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़े
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम के लुटरे अभिषेक को बी वारंट पर दून ला रही पुलिस
रिलायंस गोल्ड शॉप्स पर डकैती मामले में पुलिस के हाथ लगे सुराग
सेलाकुई में सुनार की दुकान में हुई लूट का खुलासा, तीन बदमाशों गिरफ्तार













