Market will remain open on Sunday
देहरादून। Market will remain open on Sunday जिलाधिकारी डाॅं. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 359 व्यत्तिफयों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9609 हो गयी है, जिनमें कुल 5532 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं।
वर्तमान में जनपद में 3811 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच को कुल 1549 सैम्पल भेजे गये। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित हिल व्यू काॅलोनी इन्द्रानगर, 46/5 पार्क रोड निकट वर्मा क्वार्टर एवं 107 टीचर्स काॅलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत ऐसे बाजार जिनकी साप्ताहिक बन्दी रविवार के दिन निर्धारित है, उन सभी बाजारों में उक्त दिवस (रविवार) को आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित दुकाने/सेवाओं के साथ-साथ सैलून/नाई की दुकाने भी खुली रहेंगी।
कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 127 तथा काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 412 व्यक्ति पंहुचे व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 264 एवं देहरादून से काठगोदाम हेतु 451 व्यक्ति गये।
जरा इसे भी पढ़े
पुलिस ने फरार हत्यारोपी को दबोचा
सुशासन और जीरो टॉलरेंस आन करप्शन सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार