नया लुमिक्स जी7 और जी85 लाॅन्च किया

Lumix G7 and G85
नया Lumix G7 and G85 लाॅन्च किया

देहरादून। 4के क्रांति लाते हुए आज पैनासोनिक इंडिया ने डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस (डीएसएलएम) श्रेणी में नया लुमिक्स जी7 और जी85 ( Lumix G7 and G85 ) लाॅन्च किया। इनका डिज़ाईन फिल्मिंग, यूट्यूब और स्टिल फोटोग्राफी के लिए क्वालिटी वीडियो की जरूरत को पूरा करने के लिए किया गया है। ये लाईटवेट कैमरा 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग एवं एडिटिंग क्षमताओं से सुसज्जित हैं।

लुमिक्स जी85 में मजबूत डिज़ाईन है, जो स्प्लैश एवं डस्टप्रूफ है। लुमिक्स जी85 में ड्युअल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन एवं फोकस स्टैकिंग क्षमता है, जिसके द्वारा ग्राहक कैमरा के पोस्ट फोकस फंक्शन द्वारा खींची गई विभिन्न इमेजेस को मिलाकर षूटिंग के बाद फील्ड की डेप्थ एडजस्ट कर सकता है। इसका विकास 4के क्वालिटी में फिल्ममेकिंग और फोटोग्राफी के उद्देश्य से किया गया है। इसका वजन 435 ग्राम (केवल बाॅडी) है तथा यह यात्रा, ट्रैकिंग, वाईल्डलाईफ एवं एडवेंचर आदि में ले जाने के लिए बहुत ही आसान है।




लुमिक्स जी7 का वजन केवल 360 ग्राम (केवल बाॅडी) है तथा यह यूट्यूब देखने वालों, फिल्म निर्माताओं तथा वीडियोग्राफर्स को एडिटिंग का सुगम अनुभव प्रदान करता है। यह माॅडल हाई मोबिलिटी के बावजूद हाई रिजाॅल्यूशन वीडियो रिकाॅर्ड करने में समर्थ है। ये कैमरा माॅडल देश के सभी पैनासोनिक स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। लुमिक्स जी85 72,990 रु. में मिलेगा तथा लुमिक्स जी7 53,990 रु. में मिलेगा।

ड्युअल किट विकल्प के साथ 58,990 रु. में

लुमिक्स जी7 1442मिमी$45150 मिमी. ड्युअल किट विकल्प के साथ 58,990 रु. में आएगा। गौरव घवरी प्रोडक्ट हेड- डिजिटल इमेजिंग, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘नया लुमिक्स जी7 एवं जी85 नए युग के वीडियोग्राफर और फोटोग्राफरों पर केंद्रित है, जो काफी मोबाईल रहते हैं, तथा 4के क्रांति में शामिल होना चाहते हैं। सभी डीएसएलएम प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किए गए ये कैमरे प्रोफेशनल, 4के क्वालिटी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रदान करते हैं, जो जिंदगी के पलों को हसीन यादों में बदल देते हैं।




ड्युअल इमेज़ स्टेब्लाईज़ेशन एवं फोकस स्टैकिंग फंक्शन के साथ इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी और काॅम्पैक्ट फाॅर्म पोस्ट फोकस के साथ विभिन्न इमेजेस को मिलाकर शूटिंग के बाद फील्ड की डेप्थ एडजस्ट करने में समर्थ बनाती है। डीएसएलएम सेगमेंट में परिवर्तन लाने वाली लुमिक्स जी सीरीज़ के लिए भारत में अपार संभावनाएं हैं।’’

जरा इसे भी पढ़ें :