मुंबई। आजकल मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मलाइका अरोड़ा ने गुरूवार अपने दोस्तों को प्री-क्रिसमस पार्टी दी। और पार्टी की तस्वीरें मलाइका ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पार्टी कितनी रॉकिंग रही होगी, लेकिन पार्टी में मलाइका ने जो ड्रेस पहनी थी उसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर आपने ‘टाइगर जिंदा है’ का यह गाना सुन लिया, तो भूल जाएंगे रियल वर्जन
सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाइका की ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। पार्टी में मलाइका ने मेहरून कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस को लेकर एक यूजर का कहना है कि ड्रेस कुछ ज्यादा छोटी है।
जरा इसे भी पढ़ें : बाॅलीवुड की इस अभिनेत्री के साथ फ्लाइट में घटी शर्मनाक घटना, रोते हुए बताई आप बीती
वहीं कुछ यूजर्स ने मलाइका को खुद को ढकने की नसीहत भी दी है। एक यूजर्स ने लिखा है कि ‘मलाइका तुम्हें खुद को ढकना चाहिए। ज्यादातर समय तुम नशे में धुत्त या लगभग नेकड रहती है।’ आपको बता दें कि सोहेल खान की पत्नी सीमा खान ने पार्टी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी एवं कॉमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मलाइका को ट्रोल कर दिया।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिये मलाइका अरोड़ा का Hot Pole Dance