हरियाणा के चालकों ने लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

चंडीगढ़ । हरियाणा के जींद जिला के जीतेन्द्र मोर व संजीव कुमार ने चीन के नजदीक विश्व के सबसे ऊंचे चार हिमालय-पास खारदुंग-ला, तांगलांग-ला, वारी-ला और मारसिमिक-ला को केवल 16 घंटे छह मिनट में वाहन के माध्यम से पास करके नया रिकाॅर्ड कायम किया है। जिसके लिए इन दोनों का नाम लिम्का-बुक आॅफ रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया है। इन दोनों चालकों ने अपनी यात्रा लेह-गेट से 15 सितम्बर, 2015 को प्रातः 5.08 बजे शुरू की थी और ये मारसिमिक की ऊंचाई पर उसी दिन रात्रि 9.14 मिनट पर पंहुच गए थे, जो वर्ष 2015 में सबसे कम समय था।

इन दोनों को लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड के संपादक विजया घोष द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया गया। इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए रविवार को जीतेन्द्र मोर और संजीव कुमार ने बताया कि लिम्का-बुक आॅफ रिकाॅर्ड में अपना दर्ज करने लिए इन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था और इन्होंने वर्ष 2015 में सबसे कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है। इन्होंने बताया कि अब इनका अगला लक्ष्य गिनीज-बुक आॅफ रिकाॅर्ड में अपना दर्ज करवाना है। जीतेन्द्र मोर और संजीव कुमार दोनों हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में चालक के पद पर कार्यरत हैं। ?