लॉ फर्म के कार्यलय पर छापा, करोड़ों रुपये जब्त

नई दिल्ली। शनिवार को दक्षिण पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में दिल्ली पुलिस की छापेमारी में एक लॉ फर्म के दफ्तर से 13.65 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है जिसमें 2.6 करोड़ रुपये नये करेंसी के नोटों हैं। इनमें 7 करोड़ रूपये 1000 के नोटों में है। व तीन करोड़ रूपये 100-100 के नोटों में है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यह छापेमारी टी एंड टी लॉ फर्म पर अपराध शाखा ने यह छापा मारा। अधिकारी के अुनसार इस छापेमारी में 10 करोड़ रुपये जब्त किये गये। इनमें से 2.6 करोड़ रुपये 2000 रूपये के नये नोटों में हैं और बाकी के पुराने नोट हैं।
जब पुलिस की टीम ने जब कार्यालय पर छापा मारा तो उसके कमरों में ताला लगा था और एक कर्मचारी मौजूद था। पुलिस ने आशंका जताई है कि आगे और छापेमारी में बड़ी तादाद में नकदी बरामद हो सकती है। पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। अब आगे मामले की जांच आयकर विभाग करेगा। पुलिस ने बताया कि यह फर्म रोहित टंडन की है जिसकी तलाश की जा रही है।