दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम कर शुभांरभ

पिथौरागढ़ । न्यू वीरशिबा स्कूल की जीआईसी शाखा का वार्षिक परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित हुआ। अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक भुवन भाकुनी और प्रधानाचार्य मीनू भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। निदेशक भाकुनी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत के बगैर सफलता हासिल नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेहनत सही दिशा में होना ज्यादा जरूरी है। कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती इसका कारण यही होता है कि मेहनत सही दिशा में नहीं की जाती। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने पाल्यों को सही संस्कार दें। संस्कार की पहली पाठशाला घर ही है।

बच्चों को मोबाइल और मोबाइक से दूर रखने का अनुरोध उन्होंने अभिभावकों से किया। प्रधानाचार्य मीनू भट्ट ने नए शिक्षा सत्र में सीबीएसई द्वारा किए गए बदलावों की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष से हाईस्कूल स्तर पर भी बोर्ड परीक्षा होगी। कक्षा छह से ही विद्यार्थियों के मूल्यांकन के तौर तरीकों में बदलाव कर दिया गया है। उपप्रधानाचार्य ममता मेहता ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की। अपनी-अपनी कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिंह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दो हजार से अधिक अभिभावकों ने शिरकत की।