नई दिल्ली,। नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी स्थित कुवैत एम्बेसी की बिल्डिंग से एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। मजदूर कुवैत एम्बेसी से पोलैंड एम्बेसी में आकर गिरा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस को मृतक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दोपहर करीब 1-05 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक मजदूर कुवैत एम्बेसी की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मजदूर की उम्र 30 से 35 के बीच की है। घटना के वत्तफ़ वह कुवैत एम्बेसी की बिल्डिंग के पांचवें तल पर काम कर रहा था।