जानिए किस नेता के पिता पर लगा टिकट का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

नई दिल्ली । बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महिला ने आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेताओं पर टिकट का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में एक पूर्व मंत्री और विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान के पिता का नाम भी शामिल है। आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। रोहिणी निवासी 24 वर्षीय पीड़िता की लिखित शिकायत पर दक्षिण रोहिणी थाना में राम प्रताप और भूपेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 376 डी और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़िता शादीशुदा है। उसने शिकायत में कहा है कि रोहिणी के रामलीला मैदान में उसकी मुलाकात राम प्रताप से हुई थी। रामप्रताप ने स्वयं को आम आदमी पार्टी का नेता बताया और मोबाइल पफोन के नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। उसके बाद चार-पांच महीने तक फोन पर बातचीत होती रही। फिर उसके बाद रामप्रताप ने टिकट के संबंध में बातचीत के लिए उसे अपने रोहिणी स्थित कार्यालय बुलाया जहां से वह गाडी में बैठाकर अपने एक दोस्त के खाली फ्लैट पर ले गया और वहां उसके साथ संबंध बनाये।
पीड़िता के अनुसार जब उसने मना किया तो रामप्रताप ने कहा कि टिकट चाहिए तो यह तो करना ही पडेगा। इसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया और कभी पीड़िता के घर तो कभी होटल में यह सब चलता रहा। महिला ने कहा कि इसके बाद रामप्रताप ने 5 नवम्बर को अपने एक घ्दोस्त भूपेन्द्र के साथ भी उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसने अब तक बनाये सेक्स संबंधों का एमएमएस सार्वजनिक करने की धमकी दी। इसके बाद मजबूरन उसने कनाॅट प्लेस के एक होटल में भूपेंन्द्र से भी संबंध बनाये। पीड़िता ने रामप्रताप और भूपेंन्द्र दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।