एनसीसी खेल 2016 का भव्य समापन

नई दिल्ली । राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) राष्ट्रीय खेल 2016 का बुधवार को भव्य समापन हुआ। इन खेलों का आयोजन एनसीसी महानिदेशालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष भामरे ने दिल्ली कैंट के गैरीसन परेड ग्राउंड मैदान पर एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रदर्शित प्रभावशाली मार्च पास्ट का अवलोकन किया।
इस दौरान सारंग हेलिकॉप्टर टीम की ओर से पेश किए गए करतबों को देख दर्शक मुग्ध हो गए। एनसीसी राष्ट्रीय खेल- 2016 में प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को मंत्री महोदय ने जयचिह्न (ट्रॉफी) भी भेंट की और रक्षा मंत्री ओवरऑल चैम्पियन्स ट्रॉफी के विजेता पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के निदेशालय रहे। बता दें कि एनसीसी राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 1997 में एनसीसी के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के तौर पर हुई थी। आगामी वर्षों में इसके प्रारूप में अलग-अलग खेलों के क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन को जोड़ा गया। वर्ष 2013 से एक केंद्रीयकृत प्रारूप में इन खेलों को दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्रीडांगनों में 17 अक्तूबर 2016 से प्रारंभ हुए इन खेलों में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सैन्य छात्रों ने खेलों के कुल सात प्रवर्गों में हिस्सा लिया ।