महिला की हत्या की

रुद्रप्रयाग,। जखोली ब्लाक के पट्टी बाँगर स्थित लिस्वाल्टा गाँव मे सरोजनी देवी नामक महिला की अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी जबकि महिला का पति व बेटा साऊथ अफ्रिका मे नौकरी करते है , सास  उक्त समय अपनी रिश्तेदारी मे पट्टी नैलचामी गयी हुई थी , और महिला उस बक्त घर मे अकेली थी ,जबकि घर का सामान इधर उधर बिखरा था , हत्या की सूचना पर जखोली ब्लाक के  गाँवो मे दहशत का माहोल है, इस तरह की घटना भी जखोली ब्लाक के जैन्ती गाँव मे पुर्ब मे भी हो चुकी ह।

उक्त घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम तहसील दार जखोली के नेतृत्व मे घटना स्थल का मुयाना कर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमारटम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना से सपुर्ण बाँगर की जनता मे भारी रोष है। जनता हत्यारो की तुरंत गिरफ्तारी की माँग कर रही है।  देवभूमि के ग्रामीण अंचलो मे उक्त घटना का होना अपनी आप मे शर्मनाक बात है।