सिवनी । मध्यप्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत आने वाले आदिवासी विकासखंड धनौरा के ग्राम गाडरवाडा में एक मां ने सोमवार को अपने दो बच्चों की डेम में डुबाकर हत्या कर दी। इसका मुख्य कारण पति बसंत पंद्रे के द्वारा स्वयं के दो बच्चे ना होने की बात कहता रहा, जिस पर पत्नी द्रोपती पंद्रे ने घरेलू विवाद के चलते यह कदम उठाया। बताया गया कि मृतक बच्चों में आकाश पंद्रे 3 वर्षीय बालक व एक 5 वर्षीय बालिका आकांक्षा पंद्रे शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी द्रोपती पंद्रे को हिरासत में ले लिया है तथा जांच प्रारंभ कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने डेम से मृत अवस्था में दोनों बालक व बालिका के शवों को सोमवार देर रात बाहर निकाल लिया है तथा मंगलवार को इनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।