पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड की उन्नति के लिए की प्रार्थना

Karan Mahara prayed for the progress of Uttarakhand
टपकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा।

Karan Mahara prayed for the progress of Uttarakhand

देहरादून। Karan Mahara prayed for the progress of Uttarakhand उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने सावन के दूसरे सोमवार को टपकेश्वर शिव मन्दिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जलाभिषेक कर देश व उत्तराखण्ड की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सावन का पवित्र महिना हर व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सावन के महिने में शिव की अराधना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि शिव सृष्टि की उत्पति, स्थिति एवं संहार के अधिपति हैं। त्रिवेदों में भगवान शिव संहार के देवता माने गए हैं।

शिव अनादि तथा सृष्टि प्रक्रिया के आदि सा्रेत हैं और यह काल महाकाल ही ज्योतिशषास्त्र के आधार हैं। लेकिन वे हमेशा लय एवं प्रलय दोनों को अपने अधीन किये हुए हैं।

जलाभिषेक के पश्चातकरन माहरा ने महन्त कृष्ण गिरी एवं दिगम्बर भरत गिरी जी का आशीवार्द प्रात्त किया। इस अवसर पर महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महामंत्री जसविन्दर सिंह गोगी, पुष्कर सारस्वत आदि उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम धामी ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के आवास पर हुआ तीज कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धः सीएम