कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी से कहा चूड़ियां उतारो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी गई एंव उनके शवों के साथ बर्बरता की इसे लेकर पूरे देश में गुस्सा का माहौल है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पाक के लिए कोई नीति नहीं होने पर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। सिब्बल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि मोदी सरकार को अपनी चूड़ियां उतार देनी चाहिए एंव हमें दिखाना चाहिए कि वह क्या कर सकते हैं सिब्बल ने यह  सारी बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुये कहा एक महिला सांसद ने मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजने की बात कही थी,

अब वह एक मंत्री हैं, तो क्या नरेंद्र मोदी के लिए चूड़िया भेजेंगी? दरअसल वर्ष 2013 में स्मृति ईरानी ने इंदौर में पब्लिक रैली के दौरान सेना के जवान के साथ इसी तरह की मामले सामने आने पर मनमोहन सिंह को चूड़िया भेजने की बात कही थी। प्रधानमंत्री एंव मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये पूर्व मानव संसाधन मंत्री ने आगे कहा किस तरह के प्रधानमंत्री है एंव किस तरह की उनकी सरकार हैं जबकि उन्हे मालूम है कि पाकिस्तान अपने तरीके में सुधार नहीं करेगा।

उन्होंने आईएसआई को पठानकोट बुलाया किसी खास का जन्मदिन मनाने के लिए वह पाकिस्तान गये जबकि पूरे देश में उनके पाक के खिलाफ नफरत थी। प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए उन्हें पाकिस्तान से कोई उम्मीद नहीं लगानी चाहिए और न ही उनका जन्मदिन मनाने तथा गले लगाने की जरुरत है। सिब्बल ने कहा कि पिछले कुछ वर्ष से आतंकवाद एंव नक्सली हमलों में सुरक्षा बलों के जवानों की मौत की घटनायें बढ़ी हैं। भाजता पर निशाने साधते हुयें कपिल सिब्बल ने कहा, अगर वह चुनावी अभियान एंव इवेंट मैनेजमेंट से फ्री हो पायेंगे तब तो वह देश की सीमाओं की रक्षा कर पाएंगे। उन्हें अपनी चूड़िया उतार देनी चाहिए एंव दिखाना चाहिए वह क्या कर सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह एंव बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल प्रेम सागर की हत्या करके उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया।