कांवड़ियों की बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Kanwariyas bike caught fire

हरिद्वार। Kanwariyas bike caught fire कांवडियों की चलती बाइक में आग लग जाने से अफरा तफरी फैल गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया हालांकि इस दौरान बाइक सवार कांवडिए सुरक्षित रूप से उतर गए थे। घटना गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर की है। यहां बाइक में आग लगने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है।

बुधवार को सभी कांवडियों को अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचकर जल चढ़ाना है। ऐसे में हरिद्वार में कांवडियों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर अचानक एक चलती हुई मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।

गनीमत रही कि आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। बाइक सवार कांवडिए भी सुरक्षित बताये जा रहे है। कांवड़ मेंले के अंतिम चरण में हरिद्वार में इस समय डाक कांवड़ का जोर है। बड़ी संख्या में कांवडिए बाइक से जल लेकर तेज गति से जा रहे हैं। आज ऐसे ही जा रहे एक कांवडिये की बाइक में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गयी।

बाइक धू धू करके जलने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर गुरुकुल कट पर ड्यूटी में तैनात दीवान सिंह तोमर एवं कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह आग बुझाने में लग गए। अफराकृतफरी ऐसी थी कि पानी की बोतलों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मगर आग पर काबू नही पाया जा सका। तब वहां मौजूद एक ट्रक ड्राइवर से अग्निशामक यंत्र लेकर आग पर काबू पाया गया।

ट्रक पलटने से 11 कांवड़िए घायल
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा कांवड़ियों का ट्रक, तीन की मौत, 14 गंभीर