चालीस हजार की रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथ दबोचा

Kanungo caught red handed taking bribe

रुद्रपुर। Kanungo caught red handed taking bribe हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने 40 हजार की रिश्वत के साथ डीडीहाट पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को तहसील परिसर क्षेत्र में बने आवास से टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी गयी है।

विजिलेंस टीम के मुताबिक टोल फ्री नंबर पर वादी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया कि डीडीहाट तहसील क्षेत्र में उसका दो मंजिला मकान बन रहा था। भूमि की नाप न होने के कारण कानूनगो ने काम रुकवा दिया। उसकी नाप के एवज में उससे 25-25 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। जब उसके द्वारा आरोपी से बातचीत की गई तो आरोपी 40 हजार रुपए में मान गया। जिसके बाद वादी ने उसकी शिकायत विजिलेंस टीम को की गई।

शिकायत की जांच के लिए टीम गठित की गई। जिसमें कानूनगो द्वारा काम रुकवा कर रिश्वत की मांग करना सही पाया गया। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन करते हुए टीम को डीडीहाट भेजा गया। शुक्रवार को टीम ने आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत को 40 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथो तहसील परिसर से हिरासत में लिया। टीम आरोपी कानूनगो से पूछताछ कर रही है।

यूपीसीएल का जेई 35 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
पटवारी एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो, नौकरी से निलंबित