नई दिल्ली,। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की रिकार्ड तोड़ जीत पर भारतीय टीम की ओर से क्रिकेट खेल चुके मोहम्मद कैफ ने प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को ट्विटर के जरिये बधाई दी।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैफ की इस बधाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते जवाब दिया है।
कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बधाई प्रधानमंत्री जी को, यूपी और उत्तराखंड में बेहतरीन जीत पर…यूपी की जीत बेहद बड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जवाब में लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद। जीत का पैमाना और समर्थन ऐतिहासिक है।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में कैफ स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस अभियान के लिए नाॅमिनेट किया था। मजे की बात यह है कि कैफ यूपी की फूलपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में कैफ चैथे स्थान पर रहे थे। कैफ इस समय वे छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के कप्तान हैं।