‘Kachahari swachhta Mission’ campaign
देहरादून। Kachahari swachhta Mission’ campaign आज देहरादून बार एसोसिएशन की तरफ से ‘कचहरी स्वछता मिशन’ अभियान चलाया गया। प्रातः 8 बजे शाम 6 बजे तक जिला न्यायालय देहरादून के सम्पूर्ण कचहरी परिसर की साफ सफाई की गई।
स्वछत मिशन के अन्तर्गत पर्यावरण को भी महत्व दिया गया व आयोजनकर्ताओं की ओर से विशेष ध्यान रखा गया कि देहरादून कचहरी परिसर जो कि उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी का सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक अंग है उसे स्वच्छ एवं हरियाली से भरपूर होना चाहिए एवं सभी को इस मिशन में पूर्ण योगदान देना चाहिए।
इस स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत कार्यकारिणी सदस्यों एवं समस्त कचहरी सदस्यों का राज्य सरकार से विनम्र निवेदन किया है कि उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी के इस प्रमुख अंग को संजोये। हमारी इस बहुमुल्य संपत्ति की देखरेख हेतु हमें सफाई कर्मचारियों, कुड़ेदानों एवं माली आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।

इस मौके पर कचहरी स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल, सचिव अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष भानु सिसोदिया, संयुक्त सचिव कपिल अरोड़ा, लाइब्रेरियन सुभाष परमार, दीपक त्यागी, मधु नेगी द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया गया।
वहीं अधिवक्ता मधु नेगी ने कहा कि ‘कचहरी सवच्छता मिशन’ के अन्तर्गत 4 वर्षो से एकत्रित गंदगी को साफ कराया गया, जिसमें अनेको प्रकार के कीट-पतंग आदि उत्पन्न हो रहे थे। मच्छरो की संख्या अत्याधिक हो गई थी, जिससे की अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बहुत होने लगी थी। सांप, बिच्छू आदि जहरीले जीवो का खतरा अधिवक्ताओं को हर वक्त रहता था।
किन्तु जिला प्रशासन व सरकार द्वारा कभी भी समाज के इस महत्वपूर्ण अंग (अधिवक्ताओं) की कोई सुध नहीं ली गई व न ही कभी इस महत्वपूर्ण समाज जिसे अधिवक्ता कहा जाता है उसकी स्वास्थ्य एवं भविष्य को सुरक्षित करने की पहल की गई।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड में विकराल हुई जंगलों की आग
विधानसभा चुनाव में हारी सीटों पर भाजपा कर रही हर स्तर से मंथन
दून संस्कृति ने धूमधाम से मनाई बैसाखी