मुंबई । सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के काॅमेडी शो में जल्दी ही विश्वकप विजेता भारत की कबड्डी टीम नजर आएगी। इस टीम के साथ कपिल के शो का एपीसोड पिछले दिनों शूट हुआ।
कपिल शर्मा का कहना है कि ये ऐपीसोड उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। भारत ने हाल ही में ईरान की टीम को हराकर कबड्डी का विश्वकप जीता है। भारतीय टीम के सदस्य भी इस ऐपीसोड को लेकर खासे रोमांचित नजर आ रहे हैं। ये ऐपीसोड कब टेलीकास्ट होगा, अभी इसका पफैसला नहीं हुआ है।