संघ प्रमुख 13-14 नवम्बर को जम्मू के दौरे पर

जम्मू । रियासत में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत 13-14 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे जम्मू पहुंचेंगे। सर्दियों की राजधानी जम्मू में उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। संघ प्रमुख अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पुराने शहर के परेड मैदान में जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों से आए स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लगभग 10 हजार के करीब स्वयंसेवक नए गणवेश में उपस्थित रहेंगे। वहीं सोमवार को जम्मू के इडन गार्डन में होने वाले महिला सम्मेलन का मार्गदर्शन करेंगे। इन दो प्रमुख कार्यक्रमों के आलावा संघ संगठनों की बैठकों का दौर भी चलेगा। उनके इस दौरे को देखते हुए जम्मू संभाग में तैयारियां जोरों पर हैं।

प्रदेश संघ पदाधिकारियों ने परेड मैदान में होने वाले एकत्रिकरण समेत स्वयंसेवकों की भागीदारी को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। संघ की हर शाखा में इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व अभ्यास जारी हैं। आरएसएस प्रमुख सोमवार को जम्मू में ही महिला सम्मेलन में भी संबोधित कर उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसके लिए भी महिलाओं को शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, राजौरी, पुंछ, कठुआ, सांबा एवं जम्मू जिले से बड़ी तादाद में स्वयंसेवक आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वयंसेवकों के आने जाने समेत खाने-पीने की खास व्यवस्था की गई है। पहले दिन के कार्यक्रम में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे। यहां तक कि गठबंधन सरकार में शामिल मंत्रियों को भी गणवेष में छूट नहीं दी गई है। सिर्फ पत्रकारों और शहर के गणमान्य लोग ही बिना गणवेश के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम में स्वयंसवेक पहले शारीरिक गतिविधियों में भाग लेंगे और उसके बाद डाॅ मोहन भागवत उन्हें संबोधित करेंगे। पिछले कुछ दिनों से बार्डर पर लगातार संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं, वेस्ट पाक, पीओके रिपफयूजियों सहित जम्मू संभाग के आवाम की आंकाशाओं पर उनके संबोधन को ेलेकर जनता का ध्यान केंद्रित रहेगा।