वन दरोगा भर्ती में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case filed against nine people in forest inspector recruitment

Case filed against nine people in forest inspector recruitment

देहरादून। Case filed against nine people in forest inspector recruitment वन दरोगा के 316 रिक्त पदो की भर्ती प्रक्रिया में गडबडी करने वाले नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साईबर क्राइम थाने में तैनात एसआई राजेश ध्यानी ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2021 में 14 जुलाई से 25 जुलाई तक वन दरोगाओं के 316 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई थी जिसमें अनुज कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी कल्याणपुर रूडकी जनपद हरिद्वार|

दीक्षित कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी जमालपुर हरिद्वार, मौहम्मद जीशान पुत्र मुस्तकीम निवासी नगला खुर्द लक्सर हरिद्वार, मौहम्मद मजिद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी जौरासी मस्त लढौरा मंगलौर हरिद्वार, सचिन कुमार पुत्र राजवीर निवासी तेलीवाला शिवदासपुर कलियर हरिद्वार, शेखर कुमार पुत्र कंवर पाल निवासी रायसी पोडोवाली लक्सर हरिद्वार|

रविन्द्र सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नम्बर 11 लक्सर हरिद्वार, प्रशांत कुमार पुत्र बाबू राम निवासी खानपुर हरिद्वार व अश्वनी कुमार पुत्र ईश्वर चंद निवासी आसफ नगर मंगलौर हरिद्वार के द्वारा षडयंत्र कर धोखाधडी करते हुए पेपर लीक कराया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जरा इसे भी पढ़े

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण : इनामी सरगना सादिक मूसा व योगेश्वर राव को दबोचा
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के निशाने पर भू-माफिया
दोहरे हत्याकांड : पत्नी ने पति तो बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा