issue false certificates
देहरादून। issue false certificates मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन मुख्यालय के मंथन सभागार में देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों से जुड़े निर्माण कार्यों के दौरान बिजली, पानी, गैस की भूमिगत लाइन सहित अन्य जो भी कार्य होने हैं उन्हें संबंधित विभाग आपसी समन्वय से निर्धारित समयावधि के अंदर पूर्ण करें। सभी विभाग वर्षभर में प्रस्तावित कार्यों को सूचीबद्ध कर कार्य करें। उन्होंने डीएम देहरादून को निर्देश दिए कि इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर समय निर्धारित करते हुए ही कार्य करने की अनुमति दी जाए। साथ ही आंतरिक सड़कों के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, बिजली के बिल व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सत्यापन की कार्रवाई नियमित की जाए। जिन लोगों के गलत तरीके से दस्तावेज बने हैं, उनको निरस्त करने की कार्रवाई निरंतर की जाए और गलत प्रमाण पत्र जारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, वन विभाग, MDDA, एवं नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई निरंतर किए जाने के निर्देश दिए।
जनपद देहरादून के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करें। बैठक में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रदेश की एक-एक इंच सरकारी जमीन… pic.twitter.com/9UoPbNASVK
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 8, 2026
उन्होंने नियमित कार्यों के साथ-साथ नवाचार आधारित विकास कार्यों को भी प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क एवं कॉरिडोर के विस्तार व सुधार कार्यों से देहरादून की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, इससे शहर में पर्यटकों व आमजन की आवाजाही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को व गति देने की आवश्यकता है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर योजनाओं पर कार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम के माध्यम से जन समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग पात्रता की श्रेणी में हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ अवश्य मिले।
पारदर्शिता, समयबद्धता और जनहित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। शीतकाल को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने महिलाओं एवं बुजुर्गों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस को यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, नशा मुक्ति अभियान के तहत नियमित जागरूकता के साथ ही Random Checking के निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में और अधिक प्रभावी प्रयास किए जाएं।
डीएम देहरादून सविन बंसल ने जनपद में संचालित विकास कार्यों की प्रगति एवं प्रमुख उपलब्धियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि UCC के अंतर्गत जिले में अब तक 61 हजार पंजीकरण किए जा चुके हैं। सीएम हेल्पलाइन पर पंजीकृत 7,662 शिकायतों में से 6,480 का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि शेष शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जा रहा है। जिले में कुल 57 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि में से 47 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है।
PWD के चार प्रमुख प्रोजेक्ट सहित रिस्पना एवं बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजनाएं प्रगति पर हैं। साथ ही पांवटा साहिब-बल्लूपुर फ्लाईओवर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे से जुड़ने वाली फोर लेन ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण भी जारी है। जिला चिकित्सालय गांधी शताब्दी में मॉडल टीकाकरण केंद्र, रक्त गरुड़ वाहन सेवा एवं 12 बेडेड SNCU की स्थापना की गई है।
प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं एवं खेल सामग्री का प्रावधान किया गया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया गया है। परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट एवं दून अस्पताल में ऑटोमेटिक पार्किंग का निर्माण किया गया है।
बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, मुख्य नगर आयुक्त श्रीमती नामामि बंसल, CDO अभिनव शाह, DFO अमित कंवर, CMO डॉ. एमके शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, SDM हरि गिरी, SLEO श्रीमती स्मृता परमार, SDM सुश्री कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक DRDA विक्रम सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध : सीएम धामी
SSB ने अदम्य साहस और समर्पण के साथ देश की सुरक्षा सुनिश्चित की : सीएम धामी
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से उत्तराखण्ड में सड़क नेटवर्क मजबूत होगा : सीएम धामी





