मुंबई। अभिनेता के बीच मतभेद आम बात है, अक्सर कलाकारों के बीच पेशेवर मतभेद की खबरे सामने आती रहती हैं लेकिन कई बार यह विवाद इस हद तक बढ़ जाते हैं कि नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है।
ऐसा ही कुछ 2006 में फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग के दौरान हुआ, जहां अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साथी अभिनेत्री अमृता राव को सबके सामने जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था। सुत्रो के अनुसार एक साक्षात्कार में ईशा ने अमृता राय को थप्पड़ मारने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वह दोनों एक दूसरे से इस हद तक नफरत करने लगी थीं कि उन्हें सेट पर एक दूसरे की उपस्थिति तक गवारा नहीं थी।
जरा इसे भी पढ़ें : कैटरीना को अपनी उम्र का लिहाज करने की मिली नसीहत
एक बार शुटिंग के दौरान अमृता फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने ही मुझे टिप्पणी करते हुए अपशब्द कहना शुरू कर दिया था, ‘‘उनकी इस हरकत से मुझे बेतहाशा गुस्सा आ गया और मैं ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। लेकिन मुझे अपने किए पर बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। बाद में अमृता राव को स्वयं गलती का अहसास हो गया और उन्होंने मुझसे माफी मांगी, जिस पर मैंने उन्हें माफ कर दिया।’’
जरा इसे भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा कहीं इस फिल्म में भूत तो नही बनी
दूसरी ओर जब अमृता से इस बारे में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इंकार करते हुए कहा कि वह इस बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहतीं। गौरतलब है कि अमृता राव और ईशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन बॉलीवुड में विशेष सफलता प्राप्त न कर सकें, जिससे दोनों अभिनेत्रियां फिल्मी दुनिया से किनारा कर चुकी हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप ने 90 की दशक की इस खूबसूरत व भोली भाली अभिनेत्री को पहचाना?